/ Nov 05, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

मिर्जापुर में कार्तिक पूर्णिमा पर दर्दनाक ट्रेन हादसा, गंगा स्नान घाट जा रहीं 6 श्रद्धालुओं की मौत

MIRZAPUR TRAIN ACCIDENT: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गंगा स्नान के लिए जा रहीं छह महिला श्रद्धालुओं की कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कई अन्य यात्री घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ, जब श्रद्धालु ट्रेन से उतरने के बाद गलती से रेलवे ट्रैक पार करने लगे और विपरीत दिशा से आ रही कालका-हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12312) ने उन्हें टक्कर मार दी।(MIRZAPUR TRAIN ACCIDENT)

MIRZAPUR TRAIN ACCIDENT
MIRZAPUR TRAIN ACCIDENT

MIRZAPUR TRAIN ACCIDENT:गंगा स्नान घाट जा रहीं 6 श्रद्धालुओं की मौत

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, चोपन एक्सप्रेस चुनार स्टेशन पर रुकी थी, जिसके यात्री भीड़ और प्लेटफॉर्म की कमी के कारण गलत दिशा में उतर गए थे। उसी दौरान दूसरी दिशा से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। MIRZAPUR TRAIN ACCIDENT की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन की गति अधिक होने के कारण हादसा नहीं टल सका। इस हादसे में सोनभद्र जिले के अलग-अलग गांवों की निवासी छह महिलाओं की मौत हुई। मृतकों की पहचान सुनीता देवी (45 वर्ष), राधा देवी (38 वर्ष), मीना देवी (42 वर्ष), कमला देवी (50 वर्ष), सरिता देवी (35 वर्ष) और एक अन्य महिला के रूप में हुई है।

MIRZAPUR TRAIN ACCIDENT
MIRZAPUR TRAIN ACCIDENT

ये सभी महिलाएं चोपन क्षेत्र से प्रयागराज की ओर कार्तिक स्नान के लिए जा रही थीं। प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल यात्रियों को मिर्जापुर जिला अस्पताल और वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या आठ से अधिक बताई जा रही है, जिनमें कई की हालत गंभीर है। हादसे के तुरंत बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत सिंह ने बताया कि राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए थे। रेलवे पुलिस और स्टेशन मास्टर की टीम ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। (MIRZAPUR TRAIN ACCIDENT)

ये भी पढ़िए-

JAIPUR ROAD ACCIDENT
JAIPUR ROAD ACCIDENT

जयपुर में डंपर ने मचाया कहर, 17 वाहनों को रौंदा, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.