/ Nov 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BADRINATH SNOWFALL: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल बदरीनाथ धाम में मंगलवार देर रात से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। लगातार हो रही बर्फबारी ने पूरे धाम क्षेत्र को सफेद चादर से ढक दिया है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इस ताजा बर्फबारी से न केवल बदरीनाथ बल्कि आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में भी ठंड का असर तेज हो गया है।

BADRINATH SNOWFALL: मंदिर परिसर बर्फ से ढका, दृश्य हुआ मनमोहक
बदरीनाथ धाम में बर्फबारी की यह घटना मौसम की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है, जो नवंबर माह में हिमालयी क्षेत्रों में आम है। बर्फ गिरने के बाद मंदिर परिसर और आसपास की चोटियां पूरी तरह सफेद चादर में ढक गई हैं, जिससे धाम की प्राकृतिक सुंदरता और भी निखर उठी है। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदरीनाथ मंदिर का हर कोना बर्फ से आच्छादित है। चमोली जिले के अन्य हिस्सों जैसे औली और हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी की खबरें हैं, हालांकि बदरीनाथ में यह सबसे तीव्र रही। औली में भी तापमान में गिरावट देखी गई और सर्द हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, 5 नवंबर को बदरीनाथ में हल्की बर्फबारी के साथ 86 प्रतिशत आर्द्रता और 83 प्रतिशत बादल छाए रहने की संभावना थी। वर्षा की 100 प्रतिशत संभावना जताई गई थी, जिसमें 0.05 मिलीमीटर अवक्षेपण दर्ज किया गया। अगले दो दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन तापमान न्यूनतम -8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बदरीनाथ और आसपास के ऊंचे इलाकों में हुई इस बर्फबारी से उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में भी ठंड का असर बढ़ने की संभावना है। देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। सर्दी के शुरुआती संकेत के रूप में इस बर्फबारी को देखा जा रहा है।

काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का शुभारंभ, CM धामी ने दी विकास परियोजनाओं की सौगात
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.