/ Nov 04, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BAIKUNTH CHATURDASHI MELA 2025: पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर मेले की संरक्षक और पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, नगर निगम की मेयर आरती भंडारी और नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज़ किया। समारोह की शुरुआत में जीजीआईसी श्रीनगर की छात्राओं ने अपनी मनमोहक शिव वंदना और शानदार छोलिया नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और संस्कृति के रंगों से सराबोर हो गया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर, मुख्यमंत्री धामी ने महापौर आरती भंडारी के अनुरोध पर श्रीनगर को ‘सोलर सिटी’ बनाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावों के गहन परीक्षण के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी, जो श्रीनगर के पर्यावरण-अनुकूल विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। इस वर्ष रात्रि में कमलेश्वर महादेव मंदिर में संतान प्राप्ति के लिए नि:संतान दंपत्तियों द्वारा ‘खड़ा दीया अनुष्ठान’ भी किया जाएगा, जो इस मेले की एक महत्वपूर्ण और गहरी आस्था से जुड़ी परंपरा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने केदारनाथ-बदरीनाथ मास्टर प्लान, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन जैसे प्रोजेक्ट्स को राज्य की प्रगति की दिशा में मील का पत्थर बताया। श्रीनगर में भी विकास कार्यों की झड़ी लगी है 4.88 करोड़ रुपये से रोडवेज बस टर्मिनल और पार्किंग का निर्माण, गंगा संस्कृति केंद्र, 37 करोड़ रुपये की मढ़ी-चौरास-जाखणी पेयजल योजना, और नगर पालिका का नगर निगम में रूपांतरण जैसे कदम क्षेत्र का चेहरा बदल रहे हैं।

विपक्ष और निर्वाचन आयोग की खींचतान के बीच नौ राज्यों और तीन UTs में SIR का दूसरा चरण शुरू
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.