/ Sep 25, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UKPSC EXAM CALENDAR 2026: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने नए वर्ष 2026 के लिए प्रस्तावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग की ओर से घोषित इस कैलेंडर में कुल 12 विभागों की परीक्षाओं को शामिल किया गया है। यह कैलेंडर अभ्यर्थियों को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में बड़ी मदद देगा। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी और किसी भी बदलाव के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट देखते रहें।
जारी कैलेंडर के अनुसार, उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश की परीक्षा 19 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की मुख्य वस्तुनिष्ट प्रकार परीक्षा 25 जनवरी 2026 को होगी। इसके बाद समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 31 जनवरी 2026 को निर्धारित की गई है। आयोग ने आगे बताया कि प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 8 फरवरी 2026, अपर निजी सचिव परीक्षा 14 मार्च 2026, और अधिक्षिका परीक्षा 23 मार्च 2026 को आयोजित होगी।
यहाँ देखिए कैलेंडर- UKPSC EXAM CALENDAR 2026
वहीं, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 5 अप्रैल 2026 को और सहायक निदेशक परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को होगी। इसके अलावा प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की एक अन्य परीक्षा 26 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी। कैलेंडर के मुताबिक, पीसीएस (अवर) की प्रारंभिक परीक्षा 17 मई 2026 को होगी। इसके बाद प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 14 जून 2026 को होगी। वहीं, पीसीएस (प्रवर) की प्रारंभिक परीक्षा 5 जुलाई 2026 को आयोजित की जाएगी।
आयोग ने कहा कि परीक्षाओं की सभी तिथियां प्रस्तावित हैं और यदि आवश्यक हुआ तो इनमें बदलाव भी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी तैयारी इस कैलेंडर के अनुसार व्यवस्थित करें और अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करें।
CBSE ने जारी की 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित डेटशीट, ये रहा शेड्यूल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.