/ Sep 20, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NANDANAGAR LANDSLIDE: उत्तराखंड का नंदानगर क्षेत्र बीते दिनों भयंकर आपदा की चपेट में आया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नंदानगर पहुंचे और प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। सड़क मार्ग बाधित होने के कारण उन्हें हेलीकॉप्टर से आपदा स्थल तक पहुंचना पड़ा। सीएम धामी ने वहां चल रहे बचाव और राहत कार्यों का जायजा लिया और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमों को और तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएगी और लापता लोगों की तलाश में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनका दुख-दर्द सुना और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर प्रभावित परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने विशेष रूप से कुंतरी और सरपाणी गांवों का दौरा किया, जहां 30 से अधिक मकान पूरी तरह ढह चुके हैं। स्थानीय लोगों ने सीएम को अपनी कठिनाइयों से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने तुरंत राहत सामग्री वितरण और पुनर्वास की ठोस योजना का आश्वासन दिया।
इस आपदा ने कुंतरी लगा फाली, कुंतरी लगा सरपानी, सेरा और धुरमा गांवों में भारी तबाही मचाई। 18 सितंबर को आए इस हादसे में 14 लोग लापता हो गए हैं, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।फिलहाल पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें संयुक्त रूप से मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी वर्षा की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।
नंदानगर में दूसरे दिन भी जारी है रेस्क्यू अभियान, दलदल और मलबा बन रहा है बड़ी चुनौती
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.