/ May 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भारत बोला- लड़ाई आतंकियों से थी, पाकिस्तानी सेना ने दिया आतंकियों का साथ

DGMO PRESS BRIEFING: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस ब्रीफिंग में तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया—सेना से DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नौसेना से वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और वायुसेना से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की लड़ाई पाकिस्तान की सेना से नहीं, बल्कि आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ है। हालांकि पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ देकर खुद को इस लड़ाई में शामिल कर लिया, इसलिए भारत ने जवाबी कार्रवाई की।

DGMO PRESS BRIEFING
DGMO PRESS BRIEFING

DGMO PRESS BRIEFING: पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया

एयर मार्शल ए के भारती ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह आतंकवादी ढांचे को खत्म करने पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद से है, लेकिन जब पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ देना शुरू किया, तो जवाब देना जरूरी हो गया। एयर मार्शल ने ये भी कहा कि ऑपरेशन के दौरान भारत के सभी एयरबेस और एयरफील्ड पूरी तरह सुरक्षित रहे और भविष्य में भी किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई को अंजाम देने के लिए हम पूरी तरह सक्षम हैं।

DGMO PRESS BRIEFING
DGMO PRESS BRIEFING

पाकिस्तान ने तुर्किए और चीन के ड्रोन्स का इस्तेमाल किया

भारतीय वायुसेना के स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम ‘आकाश’ ने इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एयर मार्शल ने बताया कि पाकिस्तान ने तुर्किए और चीन के ड्रोन्स का इस्तेमाल किया, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस के आगे वे नाकाम रहे। एयर मार्शल ने कहा कि चाहे वो पीएल-15 मिसाइल हो या लेजर गन से नष्ट किए गए पाकिस्तानी ड्रोन, हमारी प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं। स्वदेशी सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और प्रशिक्षित वायु रक्षा कर्मियों ने दुश्मन के कई ड्रोन और मानव रहित विमान सफलतापूर्वक मार गिराए।

DGMO PRESS BRIEFING
DGMO PRESS BRIEFING

पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि भारतीय नौसेना ने भी संयुक्त सैन्य कार्रवाई के तहत दुश्मन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। हमारे एयरक्राफ्ट्स ने पाकिस्तान की ओर से आने वाले किसी भी संदिग्ध जहाज को हमारी समुद्री सीमा के पास भी नहीं फटकने दिया। हमारी ताकतवर कैरियर बैटल ग्रुप के कारण पाकिस्तान हमारी नौसैन्य क्षमता को चुनौती नहीं दे पाया। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादियों की रणनीति और हमलों का तरीका बदल गया है। अब ये हमले आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था।

ये भी पढिए-

INDIA PAK CEASEFIRE
INDIA PAK CEASEFIRE

सीमा पर सीजफायर के बाद भारतीय एयरस्पेस खुला, 32 एयरपोर्ट्स फिर चालू

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.