/ Mar 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

SBI की यूपीआई सर्विस में तकनीकी खराबी, सर्वर रहा डाउन

SBI SERVER DOWN: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवाओं में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिससे ग्राहकों को लेन-देन में परेशानी हो रही है। बैंक ने इस समस्या को स्वीकार करते हुए अपने आधिकारिक एक्स (X) पोस्ट में कहा कि यूपीआई सेवाओं में रुकावट के कारण ग्राहकों को असुविधा हो सकती है। बैंक ने जानकारी दी है कि यह समस्या 11 मार्च 2025 को शाम 5:00 बजे (IST) तक ठीक कर दी जाएगी। इस बीच, SBI ने ग्राहकों को UPI Lite सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी है ताकि वे निर्बाध रूप से अपने लेन-देन जारी रख सकें।

SBI SERVER DOWN
SBI SERVER DOWN

SBI SERVER DOWN: बैंक ने जारी किया बयान

SBI ने अपने बयान में कहा, “हम यूपीआई में तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण ग्राहकों को सेवाओं का उपयोग करने में परेशानी हो सकती है। यूपीआई सेवाएं 11.03.2025 को शाम 5:00 बजे तक फिर से शुरू कर दी जाएंगी। ग्राहक निर्बाध सेवा के लिए UPI Lite सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।” यूपीआई सेवाओं की उपलब्धता प्रभावित होने से खुदरा भुगतान और व्यक्ति-से-व्यक्ति (P2P) ट्रांजेक्शन पर असर पड़ सकता है।

SBI SERVER DOWN
SBI SERVER DOWN

800 से ज्यादा यूजर्स को हुई परेशानी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 800 से अधिक यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसमें 62% मोबाइल बैंकिंग, 32% ऑनलाइन बैंकिंग और 6% लॉगिन समस्याओं से जूझ रहे थे। बैंक ने इससे पहले एक और एक्स पोस्ट में सूचित किया था कि यूपीआई सेवाओं को शाम 4:15 बजे तक बहाल कर दिया जाएगा।

ये भी पढिए-

ROSHNI NADAR MALHOTRA
ROSHNI NADAR MALHOTRA

रोशनी नादर मल्होत्रा बनी भारत की सबसे अमीर महिला, HCL ग्रुप में 47% हिस्सेदारी मिली

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.