/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

रोहित शर्मा BGT का पहला मैच मिस कर सकते हैं, अगर रोहित नहीं तो कप्तान कौन? 

ROHIT SHARMA: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होंगे। इस बार सीरीज से पहले भारत के लिए एक चिंता की खबर सामने आई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, रोहित कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं। हालांकि इस मामले में किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान नहीं आया है।

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA

ROHIT SHARMA नहीं तो कप्तान कौन?

अब भारतीय टीम के नजरिए से देखा जाए तो अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी कौन करेगा। सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेट बोर्ड और चयन समिति पर हैं। विशेष रूप से, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने पहले ही वनडे और टी20 प्रारूप में उप-कप्तान की घोषणा कर दी है, लेकिन टेस्ट में उप-कप्तान के नाम की अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA

इस स्थिति में, क्रिकेट प्रशंसक और विशेषज्ञ यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यदि रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खेलते हैं, तो 22 नवंबर को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कौन करेगा। यह निर्णय केवल टीम की कप्तानी के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह भारतीय टीम के प्रदर्शन और उनकी रणनीति पर भी गहरा असर डाल सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम कैसे इस चुनौती का सामना करती है और नए कप्तान के साथ अपनी रणनीति कैसे तैयार करती है।

ये भी पढिए-

ENG VS  PAK TEST
ENG VS  PAK TEST

मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने रच दिया इतिहास, कायम कर दिए ऐसे अनोखे रिकॉर्ड!

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.