/ Oct 04, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

चुनाव आयोग ने की रांची DC मंजूनाथ भजंत्री पर कार्रवाई, मुख्य सचिव को भेजा पत्र

ELECTION COMMISSION OF INDIA: चुनाव आयोग ने, रांची डीसी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने के लिए, मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इस पत्र में आयोग ने 6 दिसंबर 2021 के हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया और 15 दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट, आयोग को भेजने को कहा। 6 दिसंबर 2021 को आयोग ने देवघर के तत्कालीन उपायुक्त, मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने और चुनाव कार्य से संबंधित किसी भी पद पर उनकी नियुक्ति के लिए, आयोग की अनुमति लेने का आदेश दिया था।

ELECTION COMMISSION OF INDIA
मंजूनाथ भजंत्री

ELECTION COMMISSION OF INDIA: ये है पूरा मामला

आरोप है कि मधुपुर उपचुनाव के दौरान तत्कालीन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आयोग के वोटर टर्न आउट एप और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग आंकड़े प्रस्तुत किए थे, जिसके कारण उन्हें 26 अप्रैल 2021 को उपायुक्त के पद से हटा दिया गया था। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद सरकार ने भजंत्री को फिर से देवघर उपायुक्त के पद पर नियुक्त करने का आदेश दिया। इस पर आयोग ने भजंत्री से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन उनका जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण आयोग ने 6 दिसंबर 2021 को उन्हें हटाने और भविष्य में आयोग की अनुमति के बिना चुनाव से जुड़े काम में नियुक्त नहीं करने का आदेश दिया।(ELECTION COMMISSION OF INDIA)

ये भी पढिए- राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा सुर्खियों में, कुर्सी पर लटकी तलवार?

PREMCHAND BAIRWA
PREMCHAND BAIRWA

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.