/ Oct 04, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक, CM हेल्पलाइन सहित 90 वेबसाईट हुई बंद, 800 से ज्यादा सेवाएं ठप

CYBER ATTACK IN UTTARAKHAND: उत्तराखंड में एक बड़े साइबर हमले ने राज्य के आईटी सिस्टम को पूरी तरह ठप कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप कई महत्वपूर्ण सरकारी सेवाएं बंद हो गईं। इस हमले ने सीएम हेल्पलाइन, भूमि रजिस्ट्री और ई-ऑफिस जैसे प्लेटफार्मों को प्रभावित किया, जिससे सचिवालय और अन्य सरकारी दफ्तरों में कामकाज रुक गया। राज्य का प्रमुख स्टेट डाटा सेंटर और यूके स्वान भी इसकी चपेट में आ गए, जिसके कारण 90 से अधिक सरकारी वेबसाइटें ठप हो गईं। लोगों ने सीएम हेल्पलाइन और अपुणि सरकार की सेवाओं का उपयोग करने के लिए प्रयास किए, लेकिन सभी वेबसाइटें बंद रहने के कारण वे सेवाएं उपलब्ध नहीं हो सकीं।

CYBER ATTACK IN UTTARAKHAND
CYBER ATTACK IN UTTARAKHAND

CYBER ATTACK IN UTTARAKHAND: 800 से ज्यादा सेवाएं ठप

साइबर हमले की जानकारी मिलने पर सचिव आईटी नितेश झा और आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल अपनी टीम के साथ तुरंत कार्रवाई के लिए जुट गए। विशेषज्ञों ने वायरस को खत्म करने और सेवाओं को पुनः चालू करने के प्रयास किए, लेकिन प्रारंभिक प्रयास असफल रहे। सचिव आईटी ने सभी सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया ताकि डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। देर शाम तक यूके स्वान को अस्थायी रूप से चालू कर दिया गया, लेकिन अन्य वेबसाइटें अभी भी बंद रहीं।

ये भी पढिए- किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

PM KISAN EKYC
PM KISAN EKYC

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.