/ Sep 23, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
JAMMU KASHIMR ELECTION: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। 10 साल बाद यहां के लोग फिर से अपने मुख्यमंत्री को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। पहले चरण में सात जिलों की 24 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव आयोग ने राज्य में तीन चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे व अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
पहले चरण के चुनाव में 35,500 प्रवासी कश्मीरी मतदाता जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में बनाए गए 24 विशेष मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में तीन बजे तक मतदान की स्थिति स्पष्ट हुई, जिसमें कुल मिलाकर 50.65% लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अनंतनाग में 46.67% मतदान हुआ, जबकि डोडा जिले में 61.90% लोगों ने वोट डाले। किश्तवाड़ में 70.03% मतदाताओं ने भाग लिया। कुलगाम में 50.57% मतदान हुआ, वहीं पुलवामा में यह आंकड़ा 36.90% रहा। रामबन जिले में 60.04% मतदान हुआ और शोपियां में 46.84% मतदाताओं ने अपनी पसंद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए वोट दिया।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.