इन 6 कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, 72 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

0
261

हरिद्वार (अरुण कश्यप): पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एक्शन मोड मेें नजर आ रहा है। प्राधिकरण के अधिकारी इन दिनों अपने साथ यूपी सरकार की तर्ज पर बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं। शुक्रवार को भी कई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई प्राधिकरण ने की। बता दें कि सुमन नगर क्षेत्र में सीज की गई 6 अवैध कॉलोनियों को प्राधिकरण के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया है।

hrda ka buldoser 2 hrda ka buldoser 3 hrda ka buldoser 4 hrda ka buldoser 5 hrda ka buldoser 1

इस दौरान लगभग 72 बीघा भूमि पर फैली अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण भी किया गया। प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चैहान ने बताया कि सुमन नगर में अवैध कॉलोनियां विकसित किये जाने के सम्बन्ध में कई बार चेतावनी/नोटिस दिये जाने के बावजूद बड़े पैमाने पर हो रही अवैध प्लांटिंग का कार्य नहीं रोकने पर जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाते हुये इन अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने के निर्देश जारी किए थे।

यहां बंदा नंबर 6-7 के मध्य सतीश व सुनील कुमार, बंदा नंबर 3 व 4 के मध्य दर्शन, चार व पांच के बीच आशीष अग्रवाल, धनौरी रोड पर विकास त्यागी, बंदा नंबर 4, 3 के बीच अर्जुन गुसाई व चंदन के नाम से संचालित की जा रही कोलॉनियो का ध्वस्तीकरण किया गया।