Home पौडी गढ़वाल यहां छह माह का कार्य तीन साल में भी नहीं हो पाया...

यहां छह माह का कार्य तीन साल में भी नहीं हो पाया पूरा, कौन है जिम्मेदार?

0

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी जिले की गगवाड़स्यूं घाटी में 7 करोड़ रूपये की लागत वाली प्रस्तावित ल्वाली झील जहां पौने तीन वर्षों बाद भी नहीं बन सकी है वहीं अब इसकी लागत बढ़कर 12 करोड़ रूपये हो गई है। आपको बता दें कि 34 हैक्टेयर कृषिभूमि की सिंचाई, पेयजल और पर्यटन गतिविधियों के उद्देश्य ली गई थी। इस झील निर्माणकार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा 30 जून 2019 को किया गया था। जिसके बाद इसे 6 माह में सिंचाई विभाग ने ढाई हैक्टेयर जमीन पर बनाना था लेकिन आज तक ये बनायी नहीं जा सकी है।

ल्वाली झील

सिंचाई विभाग द्वारा 6 माह के कार्य को पूरे तीन साल तक खींचा गया और अब भी ये कबतक बन पाएगी इसका भी किसा के पास जवाब नहीं हैं। इसके साथ ही दिलचस्प बात यह है कि जिन लोगों की जमीनें झील निर्माण के नाम पर ली गईं थी उन्हें भी आजतक मुआवजे का भुगतान ही नहीं किया जा सका है।

वहीं इस बारे में जब सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर सुभाष चन्द्रा से पूछा गया तो उनका कहना था कि केवल कुछ ही कार्य बाकी होने के साथ गेट लगना बाकी है और जैसे ही आगे वित्तीय स्वीकृती होगी आगे के कार्यों को भी पूरा करा दिया जाएगा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

 

Exit mobile version