तीसरे दिन भी जारी रहा युवाओं का प्रदर्शन, अब कर रहे हैं ये मांग

0
103
Youth protest in Dehradun

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज तीसरे दिन भी अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। वहीं आज संघ के प्रतिनिधिमंडल ने (Youth protest in Dehradun) सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी से वार्ता भी की। एक तरफ जहां सीएम ने बताया कि उनकी वार्ता सकारात्मक रही, वहीं दूसरी तरफ युवाओं के साथ कांग्रेस का भी प्रदर्शन जोरो-शोरो से जारी रहा। धरने पे बैठे युवाओं ने मांग की है कि उनके नेताओं की जल्द से जल्द रिहाई हो। इसी मांग को लेकर 30 से 35 युवा शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे रहे। वहीं युवाओं की भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस ने कई कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया। 

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Paper Leak update
SIT की बड़ी कार्रवाई- पेपर लीक मामले में दो भाईयों को किया गिरफ्तार

Youth protest in Dehradun: युवाओं की जमानत पर सोमवार को होगी सुनवाई

वहीं पथराव और उपद्रव के आरोपियों की ओर से पकड़े गए युवाओं की जमानत अर्जी लगाई (Youth protest in Dehradun) गई। इसको लेकर सीजेएम कोर्ट में बहस हुई। जिसके बाद बचाव पक्ष ने कहा कि पकड़े गए कई युवा पत्थरबाजी में शामिल नहीं थे। वहीं उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत सात की जमानत पर अब सोमवार को सुनवाई होनी है।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Paper Leak News
यहां देखे परीक्षा में धांधली करने वाले अभ्‍यर्थियों के नाम

वहीं बता दें, कि कल रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा होनी है। सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि युवाओं का परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए मुफ्त सफर रखा जायेगा।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com