नई दिल्ली ब्यूरो। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रैसेस में से एक माने जाने वाली मलाइका अरोड़ा हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी लव लाइव को लेकर तो कभी
YOU MAY ALSO LIKE
पहनावे को लेकर। अगर मलाइका अरोड़ा के पार्टी ड्रेसेस की बात की जाएं तो वो सबसे अलग लगने वाली ड्रेसेस को बखूबी कैरी करती हैं। साथ ही जिम वियर के लिए तो मलाइका अपने सभी फैंस की ओर से खूब तारीफे बटोरती हैं। मगर कई बार तो मलाइका कुछ ऐसा पहन लेतीं हैं जिसके कारण उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें मलाइका एकदम बोल्ड अंदाज में नजर आ रहीं हैं। इस बोल्ड लुक के कारण मलाइका सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रहीं हैं।
इस वारयरल हो रहे वीडियो में मलाइका एक बिल्डिंग से बाहर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने एक व्हाइट कलर की शर्ट के साथ बेज कलर की हाफ स्वेटर पहनी है। इस व्हाइट शर्ट को मलाइका ने ड्रेस की तरह कैरी किया है जिसके साथ मलाइका ने पीच न्यूड कलर के बूट्स पहने हैं।
अब सोशल मीडिया में मलाइका के इस लुक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों के अलग- अलग रिएक्शन्स आ रहे हैं। लोग मलाइका को ट्रोल करते हुए कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा कि “ऐसा लगता है कि ये कुछ पहनना भूल गईं हैं, स्टाइल अधूरा दिखाई दे रहा है”। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “बोरा कहा से उठा लाई”
एक ने कमेंट किया “मास्क पहनना जरूरी है पैंट पहनना नहीं ”। वहीं दूसरे ने लिखा “मेरे दादा जी के पास सेम स्वेटर है”। इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा “ये कॉनसेप्ट समझ नहीं आ रहा कि इन्हें ठंड लग रही है या नहीं।”
आपको बता दें कि बॉलीवुड डीवा मलाइका 48 साल है लेकिन उनके स्टाइल और फिटनेस के कारण लोग उनके दीवाने है। मलाइका अभिनेत्री के साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। अरबाज खान से अलग होने के बाद फिलहाल वे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रहीं हैं, दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है।
Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here