उत्तराखंड के ये तीन छात्र यूक्रेन से लौटे दिल्ली एयरपोर्ट, कई अभी भी फंसे

0
252

देहरादून (अमित रतूड़ी): यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे। वहीं, कई अन्य उत्तराखंड के छात्रों और कामगारों को भी भारत सरकार से संपर्क कर वापस लाया जा रहा है।

YOU MAY ALSO LIKE

WhatsApp Image 2022 02 27 at 12.20.49 PM 1

उत्तराखण्ड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है। अभी भी देश के कई हजार छात्र और कामगार यूक्रेन के अलग-अलग बाॅर्डर और सीमाओं से लगे देशों में फंसे हुए हैं। कई लोग ऐसे शहरों में फंसे हैं जहां रूस की सेना ने कब्जा कर लिया है। जिन लोगों के बच्चे या परिजन वापस नहीं लौटे हैं वह अभी भी दहशत में हैं। कई छात्र वहां से वीडियो काॅल कर उड़ती हुई मिसाइलों और हो रही बमबारी का भयावह मंजर दिखा रहे हैं।