उत्तराखंड में यहां हो रहा तिरंगे का अपमान! सुध लेने वाला कोई नहीं

0
215

नेता-अधिकारी चुनावी चकल्लश में व्यस्त, जगह-जगह से जर्जर होकर फट चुका है यह झंडा


रुद्रपुर (संवाददाता-तापस विश्वास): उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कई दिनों से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है, लेकिन जन प्रतिनिधि और अधिकारी इस बात से कोई लेना देना नहीं। प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है प्रदेश में चुनावी माहौल है और सभी जन प्रतिनिधि और अधिकारी व्यस्त है ऐसे में तिरंगे की तरफ ध्यान जाए तो कैसे जाये ? कई दिनों से रुद्रपुर के गांधी पार्क में शुशोभित उत्तराखंड का सबसे ऊंचा तिरंगा फट चुका है और जिस पर अभी तक किसी का भी ध्यान नहीं गया है। आपको बताते चलें दो अक्तूबर गांधी जयंती के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के गांधी पार्क में 181 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया था। भाजपा के विधायक इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बात रहे थे, लेकिन आज इस राष्ट्रीय ध्वज की सुध लेने वाला कोई नहीं।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कई नियम-कानून बनाए गए है। अगर झंडा फट जाए या पुराना हो जाए तो इसके लिए भी नियम बनाये गए हैं। फ्लेग कोड ऑफ इंडिया के तहत फटे या पुराने झंडे को एकांत में जला देना चाहिए या किसी दूसरे तरीके से नष्ट कर देना चाहिए या तिरंगे झंडे को पवित्र नदी में जल समाधि भी दी जा सकती है। ताकि तिरंगे की गरिमा बनी रहे । लेकिन तीन दिनों से जिला मुख्यालय रुद्रपुर में राष्ट्रीय ध्वज की सुध लेने वाला कोई नहीं है अब देखना ये खास होगा कि खबर का प्रशासन पर असर होता है कि नहीं।

WhatsApp Image 2022 01 09 at 2.27.42 PM
WhatsApp Image 2022 01 09 at 2.27.41 PM