मकान मालिक दिल्ली, पाॅश काॅलोनी में घर के आगे बैठ गया गुलदार; लोगों में दहशत…

0
171

देहरादून/ऋषिकेश, ब्यूरो। गुलदार के साथ ही उत्तराखंड में कई जंगली जानवरों का आतंक आए दिन देखने को मिलता रहा है। ऐसा ही कुछ मंगलवार देर रात ऋषिकेश की आवास विकास कालोनी में देखने को मिला। यहां एक गुलदार पाॅश काॅलोनी में घुस गया। जिस मकान के आगे गुलदार बैठा था उसके मकान मालिक दिल्ली गए थे। इनके घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इलाके के रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने वन विभाग की टीम को देर रात ही मौके पर भेज दिया था, लेकिन तब तक गुलदार मौके से जा चुका था। इसके बाद वन विभाग ने इलाके में अपनी गश्त बढ़ाई। लोगों ने एक-दूसरे को फोन कर सतर्क रहने को कहा।

YOU MAY ALSO LIKE

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात ऋषिकेश की आवास-विकास पाॅश काॅलोनी में गुलदार के आने के बाद लोग दहशत में आ गए। इस काॅलोनी की टाॅवर वाली गली के एक घर के बाहर गुलदार बैठा हुआ था। स्थानीय युवती रोली वर्मा ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने मौके पर विभाग की टीम भेजी। स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके में अक्सर गुलदार दिखते रहते हैं। इस इलाके की स्टर्डिया कालोनी काफी दिनों से बंद पड़ी है। स्थानीय लोगों के अनुसार उसके अंदर जंगली जानवरों का ठिकाना बना हुआ है। वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस मकान के आगे गुलदार बैठा था उसकी सीसीटीवी फुटेज निकवा कर गुलदार की एक्टिविटी देखी जाएगी।