हरिद्वार (संवाददाता- अरुण कश्यप): शहर भर में होते अवैध निर्माणों को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर लापरवाही और मिलीभगत के आरोप लगना कोई नई बात नहीं है, शुक्रवार को भी कनखल की गुरबख्श विहार के कुछ लोगों ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर कुछ ऐसे ही आरोपों की बौछार कर दी। दरअसल गुरुवार को प्राधिकरण की टीम द्वारा शहर के कई अवैध निर्माण सीज कर दिए, लेकिन गुरबख्श विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारियों ने यहां बन रहे कई मंजिला भवन को सीज नहीं किया।
जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी अनीश अरोड़ा ने बताया कि गुरबख्श विहार एक रिहायशी कॉलोनी है लेकिन यहां एक बिल्डर द्वारा कई मंजिला अवैध निर्माण कराया जा रहा है इसकी शिकायत लेकर हम लोग डीएम साहब से भी मिल चुके हैं, पिछले दिनों डीएम साहब ने कहा था इस इमारत को जल्दी ही सीज किया जाएगा लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कल भी इस इमारत को सीज नहीं किया। यहां के एक और स्थानीय निवासी सुभाष चन्द्र ने कहा कि यदि इस रिहायशी कॉलोनी में कोई होटल या अस्पताल खुलेगा तो पूरी कालोनी का माहौल बिगड़ जाएगा।
Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here