Home चमोली यहां आग लगने से मचा हाहाकार, 10 मवेशियों की मौत

यहां आग लगने से मचा हाहाकार, 10 मवेशियों की मौत

0

चमोली (पुष्कर सिंह नेगी) : चमोली जिले के कुंजो मैकोट की एक गौशाला में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत हो गई। तो वहीं एक पशु बुरी तरह से झुलस गया। जानकारी के अनुसार ये घटना रात 1 बजे के आसपास हुई है। वहीं ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी थी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा तब आग पर काबू पा लिया गया था।

चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने मामले में जानकारी देते हुए रात को 1 बजकर 35 मिनट पर फायर सर्विस गोपेश्वर को आग लगने की सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि कुंजो मैकोट के गांव की गौशाला में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड घटना स्थल के लिए रवाना हुआ । लेकिन फायर ब्रिगेड ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो ग्रामीणों ने तब तक खुद ही आग को बुझा लिया था। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि गौशाला में लगी आग से 10 मवेशियों की मौत हो गई है और एक पशु बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गया है। ये भी पढ़े-सऊदी अरब ने क्यों लिया ऐसा फैसला ? भारत को दिया बड़ा झटका

गौशाला में लगी भीषण आग

गौशाला में भीषण आग लगने से दो ग्रामीणों को खासा नुकसान हुआ है। बता दें कि हादसे में ग्रामीण डबल सिंह के दो बैल, दो गाय और एक बछड़े समेत कुल पांच पशु की मौत हुई है। वहीं दलीप सिंह नेगी का एक बैल, एक गाय, दो बछड़े, एक बकरी समेत कुल पांच पशु मृतक पाए गए हैं।ये भी पढ़े-India VS South Africa : आज होगा T-20 का पहला मुकाबला, सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल

Exit mobile version