विधानसभा चुनाव से पहले क्या है पुलिस की तैयारियां, जानिए

0
171

देहरादून (संवाददाता- अरुण सैनी): 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारियां और बढ़ गई है। देहरादून एसएससी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि

YOU MAY ALSO LIKE

जिले में पब्लिक प्रॉपर्टी में लगे बैनर विद स्लोगन हटा दिए गए हैं। लेकिन अगर कोई भी बैनर या स्लोगन लगाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहां की कोविड-19 को लेकर भी कई पाबंदियां लगाई गई हैं, जिसमें अभी तक 7000 से ऊपर चालान कर दिए गए हैं।

देहरादून एसएससी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि शहर में 144 लागू है इस दौरान कोई भी अगर धरना प्रदर्शन करता है तो उसे पहले परमिशन लेनी पड़ेगी। हालांकि 16 जनवरी तक कोई भी रैली करने की परमिशन नहीं है। साथ ही उन्होंने कोविड-19 को लेकर कहा कि शहर में बाहर से जो भी लोग आ रहे हैं उनकी कोविड रिपोर्ट चेक की जा रही है और जांच भी कराई जा रही है। ऐसे में जो भी कोरोना पॉजिटिव मिलता है उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here