Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 मतदान को लेकर यहां हुई अहम बैठक, जनता के लिए जारी किया...

मतदान को लेकर यहां हुई अहम बैठक, जनता के लिए जारी किया गया टोलफ्री न.

0
image 5

टिहरी (संवाददाता- बलवंत रावत): आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं सफल सम्पादनार्थ आज नोडल ऑफिसर स्वीप और मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल ने वर्चुअल माध्यम से सुव्यवस्थित मतदाता, शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत गठित समिति के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीप कार्यक्रमों के तहत इस माह में मतदाता जागरूकता हेतु एक विशेष अभियान के रूप में वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए।

नोडल ऑफिसर स्वीप श्रीमती बंसल ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी प्रतिदिन 02 से 03 गतिविधियां आयोजित कर संक्षिप्त आख्या विवरण फोटोग्राफ्स् सहित प्रतिदिन 02 बजे तक निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उनके द्वारा अगले 15 दिन में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी लेते हुए दिनांक 11 जनवरी से 25 जनवरी, 2022 तक आयोजित किए जाने वाली गतिविधियों की पाक्षिक कार्यायोजना दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं उनके द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो गतिविधियां हो चुकी हैं, उसकी रिपोर्ट का प्रारूप भी वाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दें। उन्होंने चुनाव से संबंधित 1950 टोल फ्री नंबर एवं वोटर हेल्पलाइन एप का भी प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने कैम्पस अम्बेसडर की जानकारी लेते हुए कहा कि 08 जनवरी, 2022 को कैम्पस अम्बेसडर की ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की जायेगी। सहायक नोडल ऑफिसर स्वीप को निर्देशित किया गया है कि हर विधान सभा क्षेत्र में कैम्पस अम्बेसडर हो साथ ही अन्य कैम्पस अम्बेसडर को भी जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने निर्देशित किया कि गत चुनाव में जहां 40 प्रतिशत से कम मतदान रहा है, वहां स्वीप के तहत विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का सद्पयोग करने तथा नये मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में नये मतदाताओं की भागीदारी करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वीप के तहत आयोजित गतिविधियों की दैनिक, पाक्षिक एवं अन्तिम रिपोर्ट साक्ष्य के रूप में संक्षिप्त विवरण, फोटोग्राफ्स् सहित सुरक्षित रखें।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएम चमोली, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्यासिंह सेमवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह सहित स्वीप समिति के अन्य सदस्य/अधिकारीगण उपस्थित रहे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

Exit mobile version