विकासनगर पहुंची भाजपा की विजय संकल्प यात्रा, सीएम समेत ये दिग्गज हुए शामिल…

0
161

विकासनगर (संवाददाता): उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी तारीखों का ऐलान न हुआ हो, लेकिन राजनैतिक दलों ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। जिसको लेकर सत्ताधारी भाजपा जहाँ विकास के नाम पर विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है तो वही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सत्ता परिवर्तन का राग अलापते हुये परिवर्तन यात्रा जारी रखे हुए है।

भाजपा की विजय संकल्प यात्रा विकासनगर विधानसभा पहुंची। जहाँ युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में यह रैली विकासनगर मुख्य बाजार में एक जनसभा में परिवर्तित हो गई। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चैहान और पूर्व विधायक कुलदीप कुमार सहित तमाम क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे। जहाँ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विकासनगर विधानसभा को सौगात देते हुए करोड़ो की लागत से विकासनगर, बाढ़वाला, डूमेट , बरोटीवाला, लम्बरपुर और बेलावाला आदि ग्रामीण क्षेत्रों की सीवरेज, पेयजल, सड़क और इंटरलोकिंग टाइल्स संपर्क मार्ग आदि योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से सूबे की सरकार ने सूबे की तस्वीर बदलने का काम किया है। उन्होने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए फिर से भाजपा की सरकार बनने की बात कही। वही केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जमकर तारिफ करते हुए कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्य में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने तस्वीर बदलने का काम किया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कोई विकास नहीं किया, जबकि भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए काम किया है। साथ ही कहा कि पुष्कर सिंह धामी राज्य ही नहीं देश का भी गौरव हैं, जिनके नेतृत्व मे राज्य मे फिर से भाजपा सरकार बनेगी। विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने इस दौरान केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया व विकासनगर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत भी किया इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से विकासनगर विधानसभा मॉडल विधानसभा बनेगी।