विधायक प्रतिनिधि पर जमीन हथियाने का आरोप, एडवोकेट संजीव वर्मा ने की न्याय की मांग

0
345
pc roorkee

रुड़की ( दीप रमोला) : पिछले कई समय से सहारा ग्रुप की जमीन का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है।आपको बता दे कि रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के प्रतिनिधि अनीस अहमद पर फर्जी आई डी बनाकर जमीन कब्जाने का आरोप है।

वही एडवोकेट संजीव वर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हरिद्वार रोड पर स्थित कान्हा पुर (शेरपुर) में सहारा ग्रुप की जमीन पर रुड़की के कई नामी ग्रामी लोगों की नजर है।जिसमे रुड़की विधायक भी अपने प्रतिनिधियो को बढ़ावा दे रहे हैं।इसी विषय पर पत्रकारों से वार्ता करते समय एडवोकेट संजीव वर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को भी थी। लेकिन विधायक की साठ गाठ के चलते आरोपियों पर कोई मुकदमा दर्ज नही हो पाया था। लेकिन हमने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया। उन्होने कहा कि हम इनके चंगुल से जमीन को कब्जा मुक्त कराने के प्रयास पहले भी कर रहे थे और अभी भी कर रहे हैं।जिसके कारण पूर्व में भी काफी विवाद खड़ा हो चुका है, लेकिन अब देखना यह है कि असत्य पर सत्य की विजय कैसे होगी।

pc roorkee

ये भी पढ़े-निर्मम हत्या: किराये के मकान में प्रेमी ने प्रेमिका को गला घोंटकर मार डाला, सरेंडर करने खुद पहुंचा थाने

ये भी पढ़े-क्यों मलाइका के घर पहुंच गई पुलिस, क्या मलाइका पर आ गई कोई मुसीबत