Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 कोरोना-आचार संहिता दरकिनार, ये विधायक जी कर रहे ऐसे प्रचार…

कोरोना-आचार संहिता दरकिनार, ये विधायक जी कर रहे ऐसे प्रचार…

0

विधायक पर लगा आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, जिला निर्वाचन आयोग से की शिकायत


बागेश्वर (संवाददाता-मनोज टंगडिया): उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर 8 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग ने आचार सहिंता लागू कर दी थी। आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता के नियमों का पालन करना जरूरी होता है। बागेश्वर विधायक चंदन राम दास का वीडियो सामने आया है। जिसमें नियमों के मुताबिक अधिक लोगों की भीड़ देखी जा रही है। विधायक जी इस वीडियो में एक ओर जहां सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे हैं, वहीं कोविड के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। दूसरी ओर विधायक ने ऐसा कुछ भी न होने का आरोप निराधार बताया।

आपको बता दें कि बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदन राम दास पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाये जा रहें हैं। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने विधायक दास पर आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा कोविड के नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर विधायक ने आरोपों को निराधार बताया तो एसडीएम हर गिरी ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और चुनाव आयोग इस पर क्या कार्रवाई करता है। विधानसभा चुनाव के दौरान कई ऐसी खबरें सामने आती रही हैं, जब नेता आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं। इस बार तो कोरोना के नियमों का भी पालन किया जाना है। ऐसे में नियमानुसार सीमित लोग भी एक साथ एकत्रित नहीं हो सकते। ऐसे में जो वीडियो सामने आया है, उसमें सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

Exit mobile version