VIDEO : Kedarnath Dham में भारी बर्फबारी, शीतकाल के लिए बंद Kedarnath कपाट हुए बंद ।
#Devbhoominews #KedarnathDham
केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने से पहले जोरदार बर्फबारी हुई, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ में ही फंसे रहे। दोनों मुख्यमंत्रियों को कपाट बंद होते ही 8ः30 पर बद्रीनाथ के लिए उड़ना था लेकिन इस बर्फबारी में हेलीकॉप्टर का उड़ान नहीं भर पाया। उत्तराखंड के कई इलाकों में आज बर्फबारी हो रही है। गांगोत्री धाम में भी भारी बर्फबारी हुई। यहां धाम के कपाट बंद होते ही अचानक मौसम बदला और बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ धाम के कपाट बर्फबारी के बीच शीतकाल के लिए सुबह 8ः30 बजे विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। बाबा केदार पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह डोली में विराजमान होते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान की। ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में 6 माह की पूजा.अर्चना के लिए विराजमान हो जाएंगे।
Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominews.in.
Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWxHfedraJ6haLPMRU0cig
#uttarakhandnews #devbhoominews #haldwaninews #breakingnews #viralnews #indiannews #latestnews #latestnewshindi #videonews #hottopics #viralvideo #celebritynews #entertainmentnews #sportsnews #healthnews #covidnews #bollywoodnews #dehradunnews #chamolinews #almoranews #pithoragarhnews #nainitalnews #champawat #garhwalnews #haridwarnews #uttarkashinews #englishnews #worldnews #businessnews #econnomynews #char dham #badrinath #kedarnath #aapda2013 #kedarnathAapda