विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा लेखानुदान, देखें कब से शुरू होगी कार्रवाई

uttarakhand news

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड राज्य में पांचवीं बार विधानसभा गठित हो चुकी है। आज पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हो गया है। शाम करीब तीन बजे से विधानसभा के पटल पर लेखानुदान रखा जाएगा। करीब 11 बजे से आज राज्यपाल महोदय का अभिभाषण शुरू हुआ। इसके अलावा कांग्रेस की हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने अपने दुपट्टे पर गैस और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सांकेतिक विरोध दर्ज करवाया। करीब चार बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगे।

uttarakhand news
uttarakhand news

वहीं, आज कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में एजेंडा भी तय किया जाएगा। सदन की कार्रवाई तीन बजे से शुरू होगी। इस दौरान लेखानुदान पेश किया जाएगा। एक दिन पूर्व विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल ने इस संबंध में कार्यसूची जारी की गई। इसके अनुसार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी माननीय राज्यपाल का अभिभाषण पढ़कर सुनाएंगी। नियम 315 के तहत अध्यक्ष की ओर से कुछ घोषणाएं की जाएंगी यदि कोई हों। चार बजे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे।

devbhoomi
devbhoomi