देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड सरकार ने अंत्योदय परिवारों को सीधे गैस सिलेंडर देने की बजाय ऐसा फार्मूला बनाया है जिससे लोग सीधे खाते में पैसा पा सकेंगे और इसके बाद उससे बाजार के रेट पर गैस सिलेंडर खरीद सकेंगे। फिलहाल इसके लिए फाइलें पाइप लाइन में हैं। उत्तराखंड के वित्त विभाग से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। अब इससे संबंधित फाइल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को वापस भेज दी गई है। जल्द ही उत्तराखंड के अंत्योदय परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर का पैसा खाते में आने लगेगा। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार पेट्रोलियम कंपनियों को गैस सिलेंडरों की कीमत का पैसा एक साथ भुगतान करेगी।
अब ऐसे मिलेगा मुफ्त LPG गैस सिलेंडर, उत्तराखंड सरकार ने बनाया फार्मूला; इसी माह होगा लागू!
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड में भाजपा ने यह घोषणा की थी। अब इस योजना को मूर्त रूप देते हुए उत्तराखंड में फिर से बनी भाजपा की सरकार जुट गई है। उत्तराखंड सरकार इसी जुलाई माह से मुफ्त गैस सिलेंडर योजना शुरू करने वाली है। दरअसल, उत्तराखंड राज्य में अभी 1.76 लाख परिवार अंत्योदय श्रेणी में आते हैं। कुछ समय पहले यह 1.84 लाख परिवार इस दायरे में थे, लेकिन ‘अपात्र को ना, पात्र को हां’ अभियान में 7697 अंत्योदय परिवारों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए थे। उत्तराखंड के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव सचिन कुर्वे के अनुसार अभी 1.84 लाख अंत्योदय परिवारों में से 56 हजार परिवारों के पास उज्जवला गैस योजना के तहत घरेलू गैस का कनेक्शन है। भाजपानीत केंद्र सरकार उज्जवला गैस योजना में प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय कर चुकी है। अब देखना होगा कि इन गरीब परिवारों को कब तक इस योजना का लाभ मिलने लगेगा।