SIT की बड़ी कार्रवाई- पेपर लीक मामले में दो भाईयों को किया गिरफ्तार

0
231
Uttarakhand Paper Leak update

Uttarakhand Devbhoomi Desk: राज्य लोक सेवा आयोग के पटवारी और जेई-ऐई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि (Uttarakhand Paper Leak update) इस प्रकरण में एसआईटी ने संजीव दुबे के दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। 

ये भी पढ़ें:
PM Modi selling Golgappa
गोलगप्पे बेचते दिखे PM Modi! वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि एसआईटी ने संदीप व अमित निवासी जनपद सहारनपुर को (Uttarakhand Paper Leak update) गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने नकल कराने के दौरान अभ्यर्थियों की निगरानी करने का कार्य किया था। गिरफ्तारी होने के बाद मालूम हुआ कि दोनों आरोपी पूर्व में जेल जा चुके आरोपी संजीव दुबे के भाई हैं।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Paper Leak News
यहां देखे परीक्षा में धांधली करने वाले अभ्‍यर्थियों के नाम

Uttarakhand Paper Leak update: पूछताछ के दौरान एसआईटी के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग

वहीं आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग एसआईटी के हाथ लगे हैं। इसी कड़ी में कुछ और नाम भी सामने आए हैं, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com