उत्तराखंड में 2000 से तैनात पुलिस कर्मियों की बल्ले बल्ले, मिलेंगे दो-दो लाख…

0
184

मुख्यमंत्री की एक और घोषणा पर चुनाव से पहले लगी मुहर

देहरादून (संवाददाता): उत्तराखंड में आचार संहिता लगने से पहले धामी सरकार ने पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री धाम की घोषणाओं में शामिल इस फैसले को पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। सन 2000 से तैनात आरक्षियों को सरकार ने दो ₹200000 देने का आदेश जारी किया है। उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार एकमुश्त धनराशि के रूप में यह पुलिस कर्मचारियों को दिया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की ओर से जारी की गई आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग-4 (घोषणा अनुभाग), उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या: 908 (4) / XXXV-4घो0/2021 दिनांक 03.11.2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी घोषणा संख्या 1198 / 2021 के संबंध में वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने की अपेक्षा की गई है। अतः इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड राज्य के पुलिस आरक्षियों के प्रथम बैध (वर्ष 2001) के संबंध में मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 1198/2021 के क्रियान्वयन हेतु आशिक परिवर्तन के साथ उक्त बैच के प्रत्येक आरक्षी को रु 2 लाख की धनराशि एकमुश्त मानदेय के रूप में स्वीकृत किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। इसे अन्य बचों, संवर्गों, अन्य सेवाओं आदि के लिये दृष्टान्त नहीं माना जायेगा। यह आदेश वित्त विभाग के अ०प०सं० 27 / XXVII (07)/2021. दिनांक 07.01.2022 द्वारा प्राप्त उनकी सहमति से निर्गत किये जा रहे है।