Uttarakhand Election 2022: आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग

0
189

देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी): आगामी विधानसभा चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर देहरादून में ईवीएम मशीनों की जांच शुरू हो गई है। देहरादून सर्वे ऑफ इंडिया में ईवीएम की मशीनों को आज चेक किया गया। साथ ही  मतदान में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर जिला निर्वाचन के समस्त ज़िम्मेदार अधिकारी और ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जिनकी चुनाव में पहली बार ड्यूटी लगेगी उनको ईवीएम के बारे में रेंडमाइजेशन के माध्यम से टेक्निकली तौर पर बताया गया।

मतदान के समय मशीन में किसी भी तरह की प्रॉब्लम आने पर उस समस्या का समाधान कैसे किया जाएगा इस बारे में भी कमर्चारियों को अपडेट किया गया। डीएम देहरादून डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गए ईएमएस (EMS) सॉफ्टवेयर से जनपद की तो 10 विधानसभा में 2370 ईवीएम और 2714 वीवीपेट मशीनों का पहली बार रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्होंने कहा कि रेंडमाइजेशन की एक- एक कॉपी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here