Home Political Story राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ उत्तराखंड विधानसभा सत्र

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ उत्तराखंड विधानसभा सत्र

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) के अभिभाषण के साथ आज विधानसभा बजट सत्र का (Uttarakhand Budget Session) आगाज हो गया है। पहले राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के विधानसभा पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तो वहीं दूसरी ओर सदन के बाहर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। परीक्षाओं में धांधली, महंगाई और अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस विधानसभा भवन के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में आज से विधानसभा सत्र शुरू हुआ है।

ये भी पढ़ें:
H3N2 Influenza
उत्तराखंड में इस वायरस ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Uttarakhand Budget Session: आ सकता है राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में आरक्षण देने का प्रस्ताव

आपको बता दें कि आज गैरसैंण में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में (Uttarakhand Budget Session) राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव भी आ सकता है। बताया गया है कि वर्ष 2011 से राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पहले इस विधेयक को राजभवन में मंजूरी के लिए भेजा गया था, लेकिन कुछ आपत्ति के बाद इस प्रस्ताव को वापस लौटा दिया गया था।

ये भी पढ़ें:
क्यों अपनी ही बेटी के प्रति जागी ब्रह्मदेव की यौन लालसा?

ऐसे में इस प्रस्ताव को अब दोबारा रखा गया। वहीं उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र जुगरान ने मंत्री एवं सब कमेटी के चेयरमैन सुबोध उनियाल से इस विषय में बात की। रवींद्र जुगरान के मुताबिक, मंत्री का कहना है कि इस सत्र में इसको लेकर सकारात्मक कार्यवाही होगी।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version