जागरूक करने के साथ ही पुलिस और आईटीबीपी ने निकाला फ्लैग मार्च…

0
159

कोरोना के बढ़ रहे केस, आईटीबीपी और उत्तरकाशी पुलिस लोगों को कर रही जागरूक

उत्तरकाशी (विनीत): उत्तरकाशी पुलिस और आईटीबीपी द्वारा उत्तरकाशी के तमाम तहसीलों में पुलिस द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिससे सीईओ अनुज कुमार ने बताया कि लगातार लोगों को आचार संहिता के नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन भी लोगों से समय-समय पर करने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही आईटीबीपी और पुलिस के जवानों ने विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला। उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की। कोरोना से बचने के लिए घर से कम से कम बाहर निकलने भी अपील की गई।

uki002

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सही जगह पर यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है बिना मां बनने पर 500 से 1000 तक का चालान भी किया जा रहा है जिसमें सीओ उत्तरकाशी द्वारा रोड शो में मनेरी ने ताला गंगोरी भटवाड़ी आदि कई जगहों पर रोड शो किया गया। कोविड के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सभी स्थानों पर लगातार चेकिंग अभियान तेज चल रहा है।