Uttar Pradesh Government ने मदरसों के सर्वे का किया ऐलान, 5 october तक survey पूरा करने का निर्देश

0
253
Uttar Pradesh Government

Uttar Pradesh Government ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का किया ऐलान,कमियों पर होगा सुधार

Uttar Pradesh Government ने आज एक अहम फैसला लेते हुए ऐलान किया है की प्रदेश के अंदर सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का survey किया जाए और कोई कमी निकलती है तो उसका सुधार किया जाए । अपने निर्देश में सरकार ने 5 october तक survey को पूरा करने को कहा है। सरकार ने यह भी बताया की survey की रिपोर्ट आने के बाद पात्र[वाजिब]मदरसों को प्रदेश मदरसा बोर्ड से मान्यता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Uttar Pradesh Government के सभी 75 जिलों में होगा survey,12 बिन्दुओं पर होगा काम

Uttar Pradesh Government

Uttar Pradesh Government ने आदेश जारी करते ही survey का काम शुरू कर दिया है जिसमें प्रदेश के सारे 75 जिलें आएंगे। मदरसों का survey कुल 12 बिन्दुओं के आधार पर होगा । आदेश में सभी जिलाधिकारियों को सर्वे 5 october तक पूरा करने को कहा गया है। इस survey के दायरे में करीब 16 हज़ार से अधिक गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं ।

Uttar Pradesh Government ने जारी किए 12 बिन्दु जिनपर होगा survey :

  • 1-format में पहले कालम में मदरसे का नाम भरा जाएगा
  • 2-दूसरे कालम में मदरसे को संचालित करने वाली संस्था का नाम
  • 3-मदरसा के स्थापना वर्ष के बारे में विवरण
  • 4-पूरा विवरण जिसमे बताया जाएगा की मदरसा निजी भवन में चल रहा या किराये के भवन में
  • 5-मदरसा का आंतरिक ब्योरा जैसे-पेयजल,फ़र्निचर,बिजली की व्यवस्था,शौचालय,भवन की सुरक्षा
  • 6-मदरसे में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की कुल संख्या
  • 7-मदरसे में पढ़ाने वाले कुल शिक्षकों की संख्या
  • 8-मदरसे में लागू पाठ्यक्रम का ब्यौरा देना
  • 9-मदरसे की आय का स्त्रोत [source of income]
  • 10-मदरसे के अलावा भी यहाँ के छात्र कहीं और स्कूल में पढ़ते हैं यदि तो उसका विवरण
  • 11-मदरसा क्या किसी गैर सरकारी संस्था [एनजीओ] से जुड़ा है यदि तो पूरा विवरण
  • 12-इस आखरी कालम में Surveyor अपनी टिप्पणी लिख सकते हैं।

ये भी पढ़ें   Lakhimpur Kheri में दारोगा का Video Viral, रिश्वत लेने का है आरोप

Uttar Pradesh Government ने बताया की कमी खोज कर सुधार करना ही इस survey का मकसद 
Uttar Pradesh Government

मदरसों के survey के काम को लेकर योगी जी की सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया की सरकार की मंशा है की कमी खोज कर मदरसों में सुधार लाया जाए। उन्होने अपील करते हुए कहा की इस बात से लोगों में कोई गलतफहमी पैदा नहीं होनी चाहिए । सरकार की मंशा है की मदरसों के बच्चों के हाथ में भी कुरान के साथ लैपटाप हो । आगे उन्होने कहा की मदरसों को मुख्य धारा में लाना ही इस survey का मकसद है।

For Latest News of Uttar Pradesh Subscribe devbhoominews.com