यूपी, हरियाणा के कांवड़ियों के बीच चले लाठी- डंडे, एक कांवड़िये की मौत

0
264

रुड़की ब्यूरो- कांवड़ मेले में उत्तराखंड पुलिस ने व्यवस्था चाक- चौबंद करने के लिए दिन- रात एक कर रखा हैं। वहीं कुछ कांवड़ियों के कारण पूरे मेले की छवि भी धूमिल हो रही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरिद्वार- दिल्ली बाईपास पर। जहां डाक कांवड़ के वाहन को आगे निकालने की होड़ में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक कांवड़िये की मौत हो गई।

कांवड़ मेला समाप्ति पर है हर कोई यही कामना कर रहा है कि शांतिपूर्वक कांवड़ मेला समाप्त हो जाये लेकिन। ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। अब कांवड़ आगे ले जाने की होड़ भी शुरू होती नजर आ रही है। पुलिस के मुताबिक हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर और हरियाणा के कांवड़ यात्रियों में डाक कांवड़ को लेकर वापस लौट रहे थे। लेकिन इस बीच दो गुटों में डाक कांवड़ को आगे ले जाने के लिए होड़ लग गई है। इसी बीच नगला इमरती बाईपास पर उत्तर प्रदेश की डाक कांवड़ यात्रियों की कावड़ आगे निगल गई। जिस के बाद हरियाणा के डाक कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। यही नहीं उन्होंने ग्राम सिसौली जिला मुजफ्फरनगर के युवक योगेंद्र को घेर लिया। घेरने के बाद उन्होंने योगेंद्र की जमकर पिटाई भी की। यही नहीं उसके अन्य साथियों के साथ भी मारपीट की गई। घायल हालत में पहले उसे कपूर अस्पताल ले जाया गया जहां से फिर उसे रुड़की सिविल अस्पताल भर्ती किया गया। लेकिन यहां उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने भी शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ रुड़की ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वहां की पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।