यूपी के सीएम बुलडोजर बाबा योगी आज यमकेश्वर में, ये रहा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

0
187

देहरादून/यमकेश्वर, ब्यूरो। लंबे समय बाद अपने पैतृक गांव और क्षेत्र यमकेश्वर पहुंच रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट भ्रमण कार्यक्रम जारी हो गया है। जानकारी के अनुसार आज 2ः15 बजे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ स्टेट हेलीकॉप्टर से यमकेश्वर के लिए रवाना होंगे। अब देखना होगा कि योगी आदिनाथ सभी कार्यक्रमों के बाद अपने परिजनों से भी मिलते हैं या नहीं। बता दें कि अपने पिता के देहांत के बाद वह अंतिम यात्रा में भी नहीं पहुंचे थे। उनके पैतृक क्षेत्र में सीएम योगी के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम योगी इस दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ब्रह्मलीन राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ महराज की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भी योगी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

panchoor me yogo

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट भ्रमण कार्यक्रम

★12.40 बजे- प्रस्थान 5,KD
★1.05 बजे- प्रस्थान,अमौसी एयरपोर्ट से Via State Plane

★2.15 बजे- आगमन,जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून
★2.20 बजे- प्रस्थान,जौलीग्रांट एयरपोर्ट से Via State Helicopter

★2.40 बजे- आगमन हेलीपैड, यमकेश्वर- पौड़ी गढ़वाल

★2.55 बजे- आगमन,महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय,विथ्याणी,यमकेश्वर

◆3 बजे से 4 बजे तक- ब्रह्मलीन राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ महराज की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम

◆आगे कार्यक्रम आरक्षित व पृथक जारी होगा

yogi in panchoor