Home काम की खबर जुलाई तक होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार, सीएम धामी ने...

जुलाई तक होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार, सीएम धामी ने जताई संभावना

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की ड्राफ्ट रिपोर्ट अब जुलाई 2023 तक आएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने (Uniform Civil Code Uttarakhand) इसका ड्राफ्ट जुलाई महीने तक तैयार होने की संभावना जताई है। सीएम धामी के इस एलान के बाद विशेषज्ञ समिति ने ड्राफ्ट को बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:
Bodheshwar Mahadev Mandir
शिवलिंग, जिसे स्पर्श करने हजारों की संख्या में आते हैं यहां सांप

Uniform Civil Code Uttarakhand: 30 प्रतशित डेटा हो चुका है तैयार

बताया जा रहा है कि विशेषज्ञ समिति ने इसके लिए (Uniform Civil Code Uttarakhand) विशेष अभियान चलाया था। जिसमें उन्होने पूरे प्रदेश का दौरा कर लोगों से सुझाव लिए थे। इस बीच समिति के पास जो सुझाव पहुंचे थे, उनके आंकड़े तैयार किए जा रहे हैं। वहीं समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि, 30 प्रतशित डेटा तैयार हो चुका है और शेष डेटा तैयार करने का काम तेजी से हो रहा है।

ये भी पढ़ें:
आज से दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि समिति की कोशिश है कि मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाए। बता दें कि मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान इसका एलान किया था। बता दें कि उन्होने कहा था कि जुलाई माह तक यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version