उत्तराखंड शासन ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए नियुक्त किए ये दो नोडल अधिकारी…

0
248
Uttarakhand PCS

अफवाहों पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया टीम के माध्यम से रखी जा रही नजर

देहरादून, ब्यूरो। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वहां फंसे छात्रों और अन्य लोगों के सुरक्षित वापसी के लिए उत्तराखंड शासन ने दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। उत्तराखंड शासन की अपर सचिव रिधिम अग्रवाल की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। उनकी ओर से जारी पत्र के अनुसार, वर्तमान में रूस एवं यूक्रेन के मध्य युद्ध की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के सम्बन्ध में उनके परिजनों से प्राप्त हो रही जरूरी सूचनाओं के संकलन के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी को नोडल अधिकारी और पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रमोद कुमार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। दोनों नोडल अधिकारियों से को यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों के परिजनों से प्राप्त हो रही सूचनाओं का संकलन करते हुए गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराएं।

YOU MAY ALSO LIKE

साथ ही उन्होंने यूक्रेन की आपात स्थिति के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर अनेक अफवाहें प्रसारित होने से यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड के नागरिकों के परिजनों में भय एवं आशंका व्याप्त हो रही है। ऐसे में इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट के माध्यम से अफवाहों पर नियंत्रण रखते हुए प्रभावित नागरिकों के परिजनों से तत्काल समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करें।

WhatsApp Image 2022 02 25 at 1.48.24 PM