देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री एक बार फिर अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ दिन पहले ही वह लंबे समय तक गुड़गांव के एक निजी अस्पताल से उपचार करवा कर लौटे थे। बता दें कि परिवहन मंत्री चंदन राम दास की हालत पिछले जून माह में आयोजित चार दिवसीय बजट सत्र के दौरान खराब हो गई थी। सत्र के दौरान ही आनन-फानन में उन्हें पहले दून अस्पताल और फिर मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर भी उपचार न होने के कारण मंत्री चंदन राम दास को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया। काफी लंबे समय तक वहां उपचार के बाद चंद दिन पहले ही वह वापस देहरादून लौटे थे। आज विधानसभा में राष्ट्रपति पद के लिए हो रही वोटिंग में भी मंत्री चंदन राम दास नहीं पहुंच पाए। इसके अलावा कांग्रेस के विधायक पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ का भी स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। वह भी विधानसभा में वोट देने नहीं पहुंच पाए।
फिर अस्पताल में भर्ती हुए उत्तराखंड सरकार के ये मंत्री, वोट देने नहीं पहुंच पाए विधानसभा
जानकारी के अनुसार उन्हें कल देर रात भी देहरादून के एक निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है। सूत्रों की मानें तो उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुई है। इसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। प्रदेश के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत उनका हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। बता दें कि 14 जून से 17 जून तक आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री चंदन राम दास की हालत बिगड़ गई थी। अब फिर से उनका स्वास्थ्य खराब हुआ है। हालांकि कल देर रात अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत में सुधार है, लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में वह अपना वोट देने के लिए विधानसभा नहीं पहुंच पाए।