साइना नेहवाल के इस ट्वीट से शुरू हुआ ट्विटर वॉर

0
240

दिल्ली ब्यूरो। पिछले दिनों पंजाब में प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक से पूरे देश के लोगों व सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रिया सामने आ रही थी। इसी कड़ी में 5 जनवरी को साइना नेहवाल ने भी एक ट्वीट किया था, जिसकी आलोचना करते हुए साउथ के एक्टर सिद्धार्थ ने साइना पर ऐसा वार किया जिससे सिद्धार्थ की निंदा की जाने लगी। सोशल मीडिया पर तो उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना ही पड़ा, साथ ही सद्गुरु सहित कई सेलिब्रिटीज ने भी इसकी निंदा की।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने विचार साझा करते हुए लिखा, “कोई भी देश अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता अगर वहां खुदके पीएम की सुरक्षा से समझोता किया जाता हो। मैं कड़े शब्दों मे अराजकतावादियों द्वारा पीएम पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं।” साइना के इस ट्वीट पर सिर्दाथ ने कमेंट किया,”दुनिया की *** चैंपियन…भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक मौजूद हैं। मुझे आप पर शर्म आती है।”


सिद्धार्थ के आपत्तिजनक कमेंट पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेज दिया है। इसके बाद सिद्धार्थ ने इस पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए इस बात पर जोर दिया कि इसमें अपमानजनक कुछ भी नहीं था। इसे गलत तरीके से पढ़ना सही नहीं है, मैं अपने कमेंट से किसी को अपमानित या किसी के बारे में अपमानजनक नहीं कहना चाहता था। वहीं सद्गुरु ने ट्विटर पर अभिनेता के कमेंट को ‘अपमानजनक’ और बेहुदा बताया।’

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx