Transfer-UPCL के कई SE, EE और ये कार्मिक किए इधर से उधर, देखें सूची

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड पावर काॅरपोरेशन लि. UPCL (यूपीसीएल) में कई अफसरों और कार्मिकों को इधर से उधर किया गया है। एक दिन पहले जारी हुए इन तबादला आदेशों के अनुसार अधीक्षण अभियंता (SE), अधिशासी अभियंता (EE) और सहायक लेखाकारों को इधर से उधर किया गया है। जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड पावर काॅरपोरेशन लि. के कार्यहित में इन अफसरों और कार्मिकों को स्थानान्तरित किया जा रहा है।

Transfer-UPCL के कई SE, EE और ये कार्मिक किए इधर से उधर, देखें सूची

उत्तराखंड के विभागों में लगातार तबादले हो रहे हैं। दो दिन पहले ही वन विभाग में भी कार्मिकों के बम्पर तबादले हुए हैं। जल्द ही अन्य विभागों के अफसर और कार्मिक ट्रासंफर नियमावली के आधार पर इधर से उधर भेजे जा रहे हैं। अब उत्तराखंड पावर कोरपोरेशन में अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और सहायक लेखाकारों के तबादले किए गए हैं। देखें तबादला सूची-

तबादलों पर कौन समझेगा मंत्रियों का दर्द ?

कुछ दिन पहले ही मंत्री रेखा आर्या और सचिव सचिन कुर्वे के बीच तबादलों को लेकर खूब अनबन देखी गई। मंत्री के आदेश को मानने की बजाय सचिव ने ट्रांसफर नियमावली का पाठ पढ़ाते हुए दो टूक कहा था कि उत्तराखंड की स्थानांतरण पाॅलिसी में कहीं पर भी मंत्री से तबादला करने की अनुमति लेने का प्राविधान नहीं है। इसके बाद उत्तराखंड के एक और मंत्री सुबोध उनियाल भी इस नियम के खिलाफ उतर गए थे। हालांकि नियम अभी भी वही है। इससे पहले भी लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने अपने ही विभाग में नियम विरूद्ध और बिना उनकी अनुमति के तबादले होने की बात कहते हुए पदोन्नति और ट्रांसफर की अनुमति न लेने पर नाराजगी जताई थी।