यहां तूफान से उड़ गई गरीब ग्रामीण की छत, सारा सामान बर्बाद

0
506

पिथौरागढ़/देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। कहीं चिलचिलाती धूप, कहीं ओले तो कहीं आंधी-तूफान और भारी बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है। ओलावृष्टि से जहां गेहूं की खड़ी फसल खराब हो रही है वहीं आंधी-तूफान से एक घर की छत भी उड़ गई है। जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा से सटे सल्ला गांव में आंधू-तूफान के कारण ग्रामीणलक्ष्मण सिंह के मकान की टिन की छत उड़ गई। तूफान की तेज हवा से टिन काफी दूर उड़कर पहुंच गई। इससे ग्रामीण लक्ष्मण सिंह को भारी नुकसान हुआ है। घर में रखे कपड़े, बिस्तर, अनाज, टीवी आदि सामान आंधी तूफान के बाद आई बारिश में बर्बाद हो गया है।

toofan se udi chat

बता दें कि इस आंधी-तूफान के बाद लक्ष्मण सिंह बेघर हो गए हैं। फिलहाल उन्होंने सल्ला गांव में ही भाई के मकान में शरण ले रखी है। तूफान से क्षेत्र में कई पेड़ भी धराशायी हो गए। बिजली लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय निवासी मनोज चंद ने कहा है कि आंधी और तूफान से हुए नुकसान से लक्ष्मण सिंह सड़क पर आ गया है। कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के लक्ष्मण सिंह को क्षेत्रवासियों ने अविलंब मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उत्तराखंड में कहीं धूप तो कहीं बारिश और तूफान आ रहा है। इससे लोग भी अचंभित हैं।