सपा कार्यकर्ता को नहीं मिला टिकट, पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश

0
211

लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का टिकट न मिलने पर तरह-तरह के हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में आज देखने को मिला, जहां एक कार्यकर्ता ने टिकट न मिलने पर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश की। किसी तरह पुलिस और आस-पास के लोगों ने उन्हें बचाया। वह बार-बार कह रहे थे कि पांच साल से पार्टी की सेवा कर रहा हूं और पार्टी ने टिकट किसी और को देने की घोषणा की है। वह अलीगढ़ क्षेत्र की छर्रा (74) विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी की दावेदारी कर रहे थे। दावेदार ने अपना नाम आदित्य ठाकुर बताया है।

उन्होंने बताया कि वह समाजवादी पार्टी के लिए लगातार पांच सालों से संघर्षरत हैं और पार्टी ने ऐन वक्त पर किसी और को यहां से प्रत्याशी बना लिया है। ऐसे में वह आत्महत्या कर रहे हैं। आदित्य ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें बचा लिया। देखें सपा कार्यकर्ता का वीडियो….

सपा कार्यकर्ता को नहीं मिला टिकट, पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश

YOU MAY ALSO LIKE