भाजपा नेता ने अपने ही पार्टी के नेता पर क्यों लगाया मक्कारी का आरोप?

0
151

रुड़की (संवाददाता- दीप रमोला): भारतीय जनता पार्टी ने कल यानी 20 जनवरी को उत्तराखंड में अपने 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है जिसमें रुड़की से लगातार दो बार विधायक रहे प्रदीप बत्रा को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं आपको बता दें कि, दर्जनों लोगों ने रुड़की सीट से भाजपा पार्टी में दावेदारी की हुई थी। लेकिन टिकट कट जाने के बाद एक दावेदार ऐसे भी है जिनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने भाजपा पार्टी से बागी होने का दावा कर दिया है ये प्रत्याशी है नितिन शर्मा और अब इन्होंने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में आने की ठान ली है। वहीं जब उनसे बात की गई तो उनका कहना है की उनका परिवार लंबे समय से संगठन और पार्टी से जुड़े रहे हैं और वह भी बचपन से पार्टी से जुड़े हैं लेकिन उसके बावजूद भी उनका टिकट काट देना उन्हें यह बता रहा है की इस बार रुड़की की सीट भाजपा खेमे से बाहर जा रही है। वहीं उन्होंने निर्वतमान विधायक रहे प्रदीप बत्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर भ्रष्टाचार के बहुत सारे मामले हैं लेकिन उसके बावजूद भी पार्टी ने उनको टिकट दिया है। तो वहीं अब नितिन शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में आ रहे हैं और उन्होंने नगर विधायक रहे प्रदीप बत्रा को अपनी फाइट से बाहर मानते हुए अपना मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी से बोल दिया है।

बरहाल देखना होगा की जब कांग्रेस की लिस्ट जारी होगी तो कांग्रेस का प्रत्याशी रुड़की से कौन होगा और निर्दलीय प्रत्याशी नितिन शर्मा रुड़की सीट पर जीत हासिल कर पाते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय तय करेगा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here