2017 में आचार संहिता के उल्लघंन के ये मामले आज भी हैं विचाराधीन अवस्था में

0
160

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर भले ही राजनीतिक गतिविधियों और आचार सहिंता उलंघन जैसे आपराधिक मामलों पर निर्वाचन विभाग और प्रशासन अपनी कड़ी नजरे रखे हुए है। लेकिन हैरत की बात ये है कि यहां पिछले विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान दर्ज हुए 10 आपराधिक मुकदमों में से अब भी 3 आपराधिक मुकदमे ऐसे हैं जो कि अब विचाराधीन अवस्था में ही हैं। हालांकि 5 मुकदमों पर सजा भी सुनाई जा चुकी है लेकिन 3 मुकदमें अभी चार्जशीट तक ही सीमित है ऐसे में 5 साल बीत जाने के बाद भी अब तक सभी मामलों पर सुनवाई न होना एक गंभीर विषय भी है जो कि प्रशासन की हिला हवाली को भी दर्शा रहा है।

वहीं इस साल भी शिकायतों को दर्ज करने के लिए सी विजील एप्प पर शिकायतें दर्ज होने लगी है। अब तक कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जहां घोषित होने अभी बाकी है लेकिन इस एप्प पर आचार संहिता उंल्लघन समेत कई चुनाव नियम उल्लघंन की 1300 से अधिक शिकायते अब तक पौड़ी जिले में दर्ज की जा चुकी है, जिन पर निर्वाचान विभाग गौर भी फरमा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिछले मुकदमों में सभी पर चार्जशीट प्रशासन ने दाखिल की है अब महज तीन मामले ही विचाराधीन अवस्था में जबकि 7 मामलों पर सुनवाई भी हो चुकी है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here