प्रशासन की लापरवाही से नरक बना यहां के लोगों का जीवन

0
195

हरिद्वार (संवाददाता- अरूण कश्यप): जल भराव और उससे उपजी गंदगी से लक्सर क्षेत्र के कई गांवों और ग्रामीणों का जीवन नरक बन गया है, जिसे लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे हैं।  नतीजा ये है कि दिन ब दिन स्थानीय ग्रामीणों का जीवन बद से बदतर होता जा रहा है।

समस्या का समाधान न होने से यहां के लोगों में भी प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। केवल यही नहीं बल्कि इस गंदगी और जल भराव से यहां कई तरह की बीमारियां भी उत्पन्न हो गई है। वहीं दूसरी ओर छोटे बच्चे अक्सर गंदे जल के गड्ढों में गिर जाते हैं और चोटिल भी हो जाते हैं।

देवभूमि न्यूज़ ने खास पड़ताल में पाया कि लक्सर क्षेत्र के एक और गांव कंकर खाता में ग्रामीणों को गंदगी की भयंकर समस्या से जूझना पड़ रहा है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews