Home थराली थराली में नव नियुक्ति मंडल अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

थराली में नव नियुक्ति मंडल अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: थराली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्षों (tharali latest news) की घोषणा की जा चुकी है। इसमें चमोली जनपद के थराली विधानसभा के पांच मंडलो में से देवाल में उमेश मिश्रा, नारायणबगड़ में नरेंद्र रावत,नंदप्रयाग में यशवंत बिष्ट,नंदानगर में राकेश रावत तो वहीं थराली में मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी नंदू बहुगुणा को सौंपी गई है।

Capture 12

tharali latest news: घोषणा के बाद हुआ जोरदार स्वागत

इस घोषणा के बाद गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने (tharali latest news) थराली के नए भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा का जोरदार स्वागत किया और थराली मुख्यबाज़ार में आतिशबाजी के साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

ये भी पढ़ें:
यहां स्कूल के पास ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग

वहीं नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे इस नई जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में बीजेपी और मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version