टिहरी झील किनारे दलदल में फंसे युद्धवीर को बड़ी मशक्कत के बाद ऐसे बचाया

0
157

उत्तरकाशी, ब्यूरो। उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ के पास टिहरी झील के रेतीले दलदल में फंसा एक ग्रामीण व्यक्ति घंटों जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। बाद में एसडीआरफ ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण को रस्सी और फट्टे के सहारे बाहर निकाला।

chinyalisaur

बता दें कि दलदल में फंसे ग्रामीण को निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण था। इस संबंध में सीएम कार्यालय को सूचना दी गई कि हेलीकॉप्टर से ही यहां पर पहुंचा जा सकता है, लेकिन हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचा। बाद में एसडीआरएफ के जवानों ने रस्सी और फट्टे के सहारे दलदल में फंसे व्यक्ति को निकाला। शनिवार सुबह चिन्यालीसौड के बड़ी मणि गांव का युद्ध वीर चंद को टिहरी झील (बांध ) के रेतीले दलदल में फंस गया था। युद्ध वीर चंद कई घंटों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। बाद में एसडीआरफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल निकाल लिया।

sdrf re