तीमारदार ने महिला डाॅक्टर को जड़े थप्पड़, चप्पल से भी पीटा; डाॅक्टर ने ऐसे बचाई जान

0
247

रुद्रपुर, ब्यूरो। तीमारदार ने महिला डाॅक्टर को जड़े थप्पड़, चप्पल से भी पीटा; डाॅक्टर ने ऐसे बचाई जान उत्तराखंड के तराई क्षेत्र से अक्सर क्राइम और मारपीट की वारदातें सुर्खियों में रहती हैं। एक ऐसी ही घटना कल देर रात रुद्रपुर जिला अस्पताल में सामने आई है। यहां एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर की एक तीमारदार ने पहले गाली-गलौच करते हुए खूब हंगामा किया। तीमारदार गाली-गलौच और थप्पड़ जड़ने के बाद भी चुप नहीं रही। किसी तरह महिला डाॅक्टर वहां से जान बचाकर नर्सिंग स्टेशन की तरफ भागी तो तीमारदार वहीं पहुंच गई और चप्पलों से ताबड़तोड़ वार कर डाॅक्टर की जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह महिला डाॅक्टर को तीमारदार से बचाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। महिला डाॅक्टर ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही महिला डाॅक्टर से मारपीट समेत अन्य धाराओं में आरोपी तीमारदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मारपीट और गालीगलौच की घटना कल देर रात करीब 9 बजे जिला अस्पताल रुद्रपुर में हुई है। बता दें कि यहां तैनात गाइनोकोलोजिस्ट डॉक्टर ईशा गुप्ता पत्नी डॉ पारस गुप्ता की सोमवार रात करीब सवा 9 डीएस वार्ड में राउंड ले रही थीं। इस दौरान वहां भीड़ होने के कारण डाॅ. ईशा गुप्ता ने तीमारदारों को भीड़ न लगाने के लिए कहा ताकि किसी को इंफेक्शन न हो। यह सुनते ही वहां मौजूद मरीज काजल की रिश्तेदार मुन्नी डाॅक्टर की बात सुनने की बजाय उलटा गालीगलौच और मारपीट करने लगी। बातों-बातों में वह हाथापाई पर उतर आई। महिला डॉक्टर यहां से खुद को बचाकर नर्सिंग स्टेशन की ओर आ गई। आरोप है कि उसके पीछे-पीछे वह भी नर्सिंग स्टेशन पर आ गई और उन्हें थप्पड़ और चप्पल से मारपीट की। यही नहीं तीमारदार महिला ने डाॅक्टर को बाहर मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। हाथापाई होती देख यहां मौजूद स्टाफ नर्स सिस्टर उर्मिला, सिस्टर ललिता और अन्य लोगों ने महिला डाॅक्टर ईशा गुप्ता को किसी तरह बीच-बचाव कर बचाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंतनगर राजेन्द्र सिंह डांगी ने बताया कि डॉक्टर ईशा गुप्ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।