Teacher’s Transfer : शिक्षा विभाग ने अब इस जिले के शिक्षक किए इधर से उधर, देखें किस टीचर का कहां किया तबादला

0
210
https://youtu.be/IkdwSy_aZJQ

देहरादून/पौड़ी गढ़वाल, ब्यूरो। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एक बार फिर शिक्षकों को इधर से उधर किया गया है। महानिदेशक शिखा उत्तराखंड और निदेशक माध्यम शिक्षा के पत्रों के अनुपालन में गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग जिले में वर्कलोड के आधार पर अधिक शिक्षक संख्या वाले स्कूलों से कम संख्या वाले स्कूलों में समायोजित किया जा रहा है। महावीर सिंह, मंडलीय अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल, पौड़ी गढ़वाल की ओर से इस संबंध में एक दिन पहले समायोजन आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार समायोजन में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग जिम्मेदार होंगे।

https://youtu.be/IkdwSy_aZJQ

शिक्षा विभाग ने अब इस जिले के शिक्षक किए इधर से उधर, देखें किस टीचर का कहां किया तबादला

transffer e

Teacher’s Transfer : शिक्षा विभाग ने अब इस जिले के शिक्षक किए इधर से उधर, देखें किस टीचर का कहां किया तबादला

जारी आदेश के अनुसार महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के 2/879-01/2022-23 दिनांक 17 मई 2022 एवं निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून के सेवा-2/ अराज० /3726-20/ 2072-23 दिनांक 18 मई 2022 के अनुपालन में गढ़वाल मण्डलान्तर्गत वर्कलोड आधार पर राजकीय विद्यालय संख्या वाले किसी विषय में एक से अधिक कार्यरत होने पर अतिरिक्त शिक्षक को अन्य आवश्यकता वाले विद्यालयों में समायोजित किये जाने के दिये गये हैं। निर्देशों के अनुपालन में मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग के द्वारा जनपदान्तर्गत दिये गये प्रस्तावों के रामायोजन मुख्य शिक्षा अधिकारी रूद्रप्रयाग द्वारा दिये गये प्रस्तायों के आधार पर किये जा रहे है। इसमें किसी भी त्रुटि के लिए सम्बन्धित मुख्य शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। देखें किस टीचर को कहां भेजा गया…